मोदी नहीं मनमोहन ने दिया था अच्छे दिन का नारा- गडकरी | 'Acche Din' Was Manmohan's Quote- Gadkari

2019-09-20 5

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘अच्छे दिन’ का मशहूर नारा दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिया था, लेकिन यह नारा अब मोदी सरकार की गर्दन का बोझ बन गया है। गडकरी ने यहां एक कार्यक्रम में
कहा कि अच्छे दिन मानने से होता है। दिल्ली में एक एनआरआई समारोह में मनमोहन सिंह ने कहा था कि अच्छे दिन आएंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'जब पूछा गया कि अच्छे दिन कब आएंगे, तो सिंह ने जवाब दिया था - 'भविष्य में'। मोदी जी ने
यही बात कही और अब यह हमारी गर्दन का बोझ बन गया है। मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान अच्छे दिन के नारे का खूब इस्तेमाल किया था।